आयोजित हुए 1409 शिविरों में 2 लाख 84 हज़ार किसानों को मिले ऋणमाफी प्रमाण पत्र

जयपुर/राजस्थान। प्रदेश में 4 जून से 29 जून तक एक हज़ार 409 ऋणमाफी शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों के माध्यम से सहकारी बैंकों से जुड़े 2 लाख 84 हज़ार 286 किसानों को 865.17 करोड़ रुपये के ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित हो चुके हैं। खरीफ सीज़न में लगातार फसली ऋण का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 29 जून तक 4 हज़ार 167 करोड़ रुपये का फसली ऋण किसानों को बांटा जा चुका है। किसानों को नया फसली ऋण वितरण तेज़ी से किया जा रहा है।

30 जून को 178 शिविरों का आयोजन हो रहा है जिसमें लगभग 50 हज़ार किसान लाभान्वित हो रहे हैं। 29 जून तक 2 लाख 22 हज़ार 265 सीमान्त एवं लघु किसानों को 691.03 करोड़ रुपये तथा 62 हज़ार 21 अन्य किसानों को 174.15 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

किसान द्वारा मूल ऋणमाफी के बाद शेष बकाया राशि जमा कराने पर एवं ऋण के लिये आवेदन करने पर पूर्व में जितना ऋण स्वीकृत था उतना ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। आयोजित किये गये 1 हज़ार 409 शिविरों में 1524 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को लाभान्वित किया गया है।

शिविरों में 2 लाख 22 हज़ार 265 सीमान्त एवं लघु किसानों का 658 करोड़ 74 लाख रुपये मूल ऋण, 25 करोड़ 44 लाख रुपये ब्याज राशि एवं 6 करोड़ 85 लाख रुपये की शास्ति राशि सहित कुल 691 करोड़ 3 लाख रुपये का कर्ज़माफी किया गया है।
दिनेश लूणिया,राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।