आम आदमी पार्टी का बढ़ता कुनवा: दिगमोहन नेगी के साथ कई लोगों ने ली आप की सदस्यता

* 50 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने ली सदस्यता * युवाओं को दिया जाएगा मौका

उत्तराखंड/ सतपुली – चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत सतपुली में समाजसेवी दिग्मोहन नेगी सहित अन्य लोगो ने उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।सतपुली स्थित एक निजी रिसोर्ट में हुए कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नही आम आदमी की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा की पार्टी ज्वाईन करने से पहले दिल्ली में अपने लोगों को पूछें, गलत रिपोर्ट आने पर न जुड़ें। आज ईमानदारी से काम करने वाले की आवश्यकता है। कुर्सी कभी खाली नहीं रहेगी, अच्छों को नहीं बैठाओगे तो खराब बैठेंगे, इसलिए दिल की आवाज पर वोट दें | साथ ही कहा कि युवा देश बदलता है इसलिए उत्तराखंड में युवाओ को मौका दिया जायेगा । अगर आप लोग आम आदमी पार्टी के दिल्ली में हुए कार्यो से खुश है और आपको लगता है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा,बिजली, पानी को दुरस्त कर सकती है तभी पार्टी को वोट दें । साथी ही उन्होंने कहा कि विधानसभा सदस्यता बनने के लिए 8800026039 नम्बर पर मिस्ड काल कर सदस्य बन सकते है |सामाजिक कार्यकर्ता दिग्मोहन नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जब दिल्ली में बिजली पानी स्वास्थ्य व रोजगार को बढ़ावा दे सकती है तो निश्चित ही उत्तराखंड में इन व्यवस्थाओं में परिवर्तन होंगे ।
प्रभारी पौड़ी लोकसभा शशीमोहन कोटनाला, पौडी संगठन मन्त्री, शिशुपाल सिंह रावत, विधानसभा प्रभारी रणवीर रावत, निशान्त रौथाण,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट, देवकिशोर नेगी उर्फ़ मद्रासी भाई, प्रेम सिंह रावत, डबल सिंह मियां आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम सिंह रावत ओर संचालन मनिश खुगशाल स्वतंत्र के द्वारा किया गया । शामिल होने वालों की सूची में रमेश बौराडी चीड हटावो बाँज लगावो आंदोलनकर्ता, देवकिशोर नेगी उर्फ़ मद्रासी भाई,अर्जुन सिंह प्रधानग्राम चमोली गाव, गनेश सिंह, अनिता देवी, मुनी देवी, यतेन्द्र सिंह,महेन्द्र काला,लक्ष्मण सिंह सहित 50 के करीब महिलाओं और पुरुषो ने आप की सदस्यता ग्रहण की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।