राजस्थान/बाड़मेर- राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप परिवेदनाओं का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने चौहटन उपखंड मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई के जरिए हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि जितने परिवाद प्राप्त होते हैं, उनका अधिक से अधिक संख्या में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए आमजन को मौके पर ही राहत प्रदान की जाए ,ताकि परिवादियों को अपनी समस्या को लेकर विभिन्न स्तरों पर जाना नहीं पड़े।
उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाए कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार परिवादियों को त्वरित राहत मिले। चौहटन उपखंड मुख्यालय पर आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित अटल जन सेवा शिविर के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने व्यक्तिशः आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने एक प्रकरण में पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर से दूरभाष पर बात करते हुए परिवादी को राहत दिलवाने के बारे में अवगत कराया। इस दौरान विभिन्न परिवादों का मौके पर समाधान कर आमजन को त्वरित राहत पहुंचाई। जिला स्तर के कुछ मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने प्रकरणों की निस्तारण रिपोर्ट कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में पेंशन दिलवाने,पानी, बिजली, तारबंदी, राजस्व, पट्टा दिलवाने, कटाण रास्ता खुलवाने, सड़क दुरुस्तीरकरण करवाने समेत विभिन्न विभागों के परिवाद प्राप्त हुए। इस दौरान उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.विष्णुराम विश्नोई, विकास अधिकारी नरसिंगदास, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण