आदर्श गांव नागेपुर में लगा किसान मेला, जानें क्या है खास

*कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर किसान विकास समृद्धि में आगे आए

वाराणसी/मिर्जामुराद- पीएम मोदी बतौर सांसद द्वितीय चरण में गोद लिए आदर्श गांव नागेपुर प्राइमरी पाठशाला प्रांगण में बुधवार को संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र वाराणसी के द्वारा एक दिवसीय किसान मेला प्रदर्शनी गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले में ग्यारह प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। किसानों को नई-नई तकनीक और कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी।
सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू ने कहा कि किसान कृषि मेला व गोष्ठी की सफलता के लिए संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र, उद्यान विभाग, कृषि विभाग व प्रदेश कृषि नीति द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों व आधुनिक तरीके से कृषि कार्य कर कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर किसान विकास समृद्धि में आगे आए। उप कृषि निदेशक शोध एच0एन0 सिंह कृषकों से कृषि विभाग के तहत संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने तथा प्रगति करने का आह्वान किया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर डा0 नरेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छा मुनाफा कमाने के लिए किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से सब्जी की खेती करनी चाहिए।
किसान हुए सम्मानित
किसान मेला कार्यक्रम में कमला शंकर पटेल, अभय पटेल, ललित पटेल, हरि सिंह पटेल, भाई लाल, गणेश शर्मा, महेंद्र सिंह पटेल, भारत लाल पटेल, श्रीनाथ पटेल, भैया लाल पटेल, वीरेंद्र प्रसाद पटेल, शोमनाथ पटेल आदि प्रगतिशीन किसानो को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

मेले में कई विभागों की प्रदर्शनी के स्टाल भी लगाये गए। अध्यक्षता आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने किया। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने किया। अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान पारसनाथ, प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार और वरिष्ठ तकनीकी सहायक ओम प्रकाश सिंह, चुन्नीलाल, ओमकार नाथ तिवारी, नागेंद्र सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगी राज सिंह पटेल ने किया। इस दौरान सहायक निदेशक मृदा परीक्षण वाराणसी राजेंद्र प्रसाद, सब्जी उद्यान विशेषज्ञ गया राम सिंह, उप कृषि निदेशक शोध हरिनारायण सिंह, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा अंशु कुमार विश्नोई, कृषक प्रशिक्षक श्री राम, शिव कुमार गुहा, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।