Breaking News

आतिक्रमण कर लेने से सड़क मार्ग हुआ बाधित

बिहार-मझौलिया बैठनिया भनाचक पंचायत के वार्ड नंबर 8 में मुख्यमंत्री सात निशचय योजना के तहत बनने वाली ईट सोलिंग का कार्य मुसमात शांति द्वारा बीच सड़क पे बॉस का धतर लगा अतिक्रमण कर लेने से सड़क कार्य अधूरा रह गया है इस बाबत सेवा निवेरित सचिवालय कर्मी लक्छमी राम ने आंचलाधिकारी व थाना में आवेदन दे कर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुप्त करने की गुहार लगाई है बता दे कि उक्त रास्ते को आती कर्मण करने से लक्छमी राम समेत रामाधार राम ,रामयोध्या राम शिव बालक राम ,हरेंद्र राम,छतु राम आदि परिवार के लोगो को पैदल भी जाना इस सड़क से दुर्लभ हो गया है बताया जाता है कि उक्त सड़क करीब 50 वर्ष से चली आ रही थी जो अतिक्रमण कर लिया गया है इस संधर्ब में आँचलाधकारी प्रबीन कुमार सिन्हा ने बताया उक्त सड़क के पैमाइस करा आतिक्रमन मुक्त कराया जाएगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *