बिहार के सांस्कृतिक संस्था- संगीतम कलाकारों ने जगन्नाथपुर महोत्सव के पहले ही दिन वाह वाही लूटी

बिहार: झारखंड , रथयात्रा के उपलक्ष्य में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित श्री जगन्नाथ महोत्सव का शानदार आगाज जगन्नाथपुर मेला परिसर में हुआ जिसमें झारखंड और बाहर से आए हुए कई नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा । लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने गणेश वंदना- मंगल के दाता रउआ, बिगड़ी बनाई जी से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद कई झूमर गीतों की प्रस्तुति की । रांची शहर के नौकरिया जिया जर गईल हमार, हमारा आम अमरैया बड़ा नीक लागेला, सैया तोहरी मड़ईया बड़ा नीक लागेला, पिपरा के पतवा फुनगिया बोले रे ननदो, जिया डोले रे हमार छोटी ननदी, आग लागे सईंया जी तोहरे नौकरिया कि कैसे जावे ना, हम तो जगन्नाथपुर के मेलवा अब कैसे जईवे ना सहित अनेक पारंपरिक भोजपुरी गीत और झूमर पेश करके लोगों को झुमा दिया । कार्यक्रम में उनके साथ हारमोनियम पर राकेश कुमार, तबला पर राजन कुमार, नाल पर उपेंद्र पाठक, पैड पर गोल्डी और बैंजो पर मुन्ना ने संगत दिया । जगन्नाथपुर महोत्सव के पहले दिन बिहार की सांस्कृतिक संस्था- संगीतम के कलाकारों द्वारा अनेक प्रसिद्ध गीतों पर भोजपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया जबकि पश्चिम बंगाल की मधुश्री हथियाल द्वारा भी मनमोहक झूमर गीत पेश किए गए । रांची की संस्था पाजेब के दीपक सिन्हा और उनके कलाकारों ने भी शानदार गीत नृत्य पेश किया । सुषमा नाग और उनके साथियों ने करसा नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी ।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।