आजादी के 70 साल बाद भी मुस्तफापुर पंचायत के लोग नही देखे जलते हुए बिजली बल्व

बिहार:- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड नंबर 2,3,4एवं 5 मे आजादी के 70 साल बाद भी नही जली बिजली बल्व।लोगो का कहना है कि सरकार के द्वारा घोषणा हुई की प्रत्येक घर मे बिजली पहुंचाई जाऐगी । बिजली विभाग काम भी कर रहा है। हमलोगो के यहाँ 2009 ने बिजली पोल भी लगाया गया।बाद मे चलकर ट्रांसफार्मर भी लगाए गए परन्तु कुछ स्वार्थी लोग के वजह से बिजली चालू नही किया गया है।वार्ड नंबर 2और 5 के लोगो का कहना है कि सिर्फ दो पोल पर तार लगाने पर हमलोगो को बिजली मिल जाएगी परन्तु समाज के लोग शंभू डिलर बिजली पोल से तार नही जोड़ने देते है।विभागीय शिकायत के बाद पदाधिकारी लोग आते है ,परन्तु लेन-देन का मामला हो या बर्बरता के कारण इसपर काम नही होता है ,और वे लोग वापस चले जाते है।वही वार्ड नंबर 3और चार के लोगो का कहना है ,कि बिजली के 13 पोल पर लगे तार को भी असामाजिक तत्व के लोगो ने काट लिया।जिसकी शिकायत करने पर विभूतिपुर के पूर्व थानाध्यक्ष असगर इमाम के दवाब पर तार भी बरामद हुए जो रामसकल राय (डीलर) के यहा रखा हुआ है ।लोगो ने इसकी लिखित शिकायत विघुत कनीय अभियंता, विघुत एसडीओ रोसड़ा, अपर समाहर्ता समस्तीपुर से भी की। जिसका रिसिविअंग प्रति भी लोगो के पास है।लोगो का सीधा आरोप है कि रामसकल राय (डीलर)बिजली की तार लगाने नही देते है।जबकी बिजली का पोल लगा हुआ है ।आक्रोश जताते हुए लोगो ने विभागीय अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहते है कि बिजली विभाग के अधिकारी के मिलीभगत होने के कारण हमलोगो के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है ।आक्रोशित लोगो ने बिभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध नारे भी लगाए ।अब देखना है इन लोगो को इन समस्या से कब निजात मिलती है ।फिलहाल लोग बिजली की आश लगाऐ हुए है।मौके पर शिव दयाल राय ,डा०अजय कुमार, सोनू कुमार, मो0 समसुद्दीन, मो0 मुर्तुजा, अमरजीत कुमार, पप्पू कुमार राय, रविन्द्र कुमार, सत्यनारायण राय रेखा देवी, मीरा देवी,रुणा देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्टर- रंजीत कुमार, विभूतिपुर प्रखंड- समस्तीपुर, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।