आजादी का अमृत महोत्सव: रेथनवाला से केवड़िया रवाना होगी जवानों की साइकिल रैली

बाड़मेर / राजस्थान- सीमा सुरक्षा बल की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार रविवार को रेथनवाला से केवड़िया के लिए साइकिल रैली रवाना होगी l इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं
किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं बीएसएफ वेस्टर्न कमांड के एडीजी एन एस जमवाल साइकिल रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे l

सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर के उप समादेष्टा (सामान्य) मदन लाल गोयल ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित रेथनवाला सीमा चौकी से रविवार प्रात 9 बजे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं बीएसएफ वेस्टर्न कमांड के एडीजी एनएस जामवाल साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे l इस दौरान बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर मुख्यालय के महानिरीक्षक जी एस मलिक, बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार समेत बीएसएफ गुजरात और राजस्थान के विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे l

साईकिल रैली का समापन 723 किलोमीटर के सफर के साथ 26 अक्टूबर को केवड़िया में होगा l केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थित है ,जहां पर समापन होगा l साइकिल रैली में शामिल बीएसएफ के जवान राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के साथ आमजन को स्वतंत्रता सेनानियों के देश के आजादी में योगदान एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करेंगे ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।