कानपुर-कानपुर के मुख्य इलाके वार्ड 91 में लोग तो रहते है लेकिन किस तरह से रह रहे है इसका अंदाजा आप फ़ोटो के माध्यम से लगा सकते है। सरकारी प्राथमिक विद्यालय के सामने गंदे पानी की भरमार है । आप को याद दिला दे कि यह वही प्राइमरी स्कूल है जिसे कानपुर जिलाधिकारी की अपील पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी द्वारा गोद लिया गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष जी ने इसे कागजी पन्नो पर तो गोद ले लिया है लेकिन स्कूल के विकास के नाम पर कोई चीज नही की है। स्कूल के बाहर 24 घंटे गंदा पानी भरा रहता है। जबकि भाजपा की सरकार केंद्र से लेकर पार्षद तक राज कर रहे है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान भी गड्ढ़े में जाता दिख रहा है। बच्चे रोज इस गंदे पानी से होकर गुजरते है फिर स्कूल पहुचते है। सिर्फ यह समस्या केवल प्राथमिक स्कूल की ही नही है यह समस्या यहा से गुजरने वाले हर राहगीर की है जो गंदे पानी से होकर निकलते हैं। लोगो ने मौजूदा पार्षद से भी शिकायत की लेकिन पार्षद जी को जनता के लिये समय ही नही है।
जबकि पार्षद राघवेंद्र मिश्रा का निवास और कार्यालय यहां से चंद कदमो की दूरी पर ही है। पार्षद जी को सत्ता में आये 4 माह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
रिपोर्ट-हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत