आईवीआरआई को मिली कोरोना सैंपल जांच की मंजूरी

बरेली। आईवीआरआई को कोरोना सैंपल की जांच करने की मंजूरी मिल चुकी है। लैब का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से किट मिलने के बाद जल्द ही बरेली मंडल के सैंपलों की जांच अब यहीं आईवीआरआई में हो सकेगी। कोरोना संक्रमण को लेकर एक बड़ी राहत की खबर मिली है। बरेली मंडल के कोरोना संदिग्धों की जांच लखनऊ नहीं भेजी जाएगी। केंद्र सरकार ने आईवीआरआई को इसकी मंजूरी दे दी है। इसके लिए संयुक्त निदेशक वीके गुप्ता को कोरोना परीक्षण नोडल प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मीडिया में दिखाई देने वाली परस्पर विरोधी रिपोर्टों के मद्देनजर यह स्पष्ट करने के लिए कि माननीय सचिव (डेयर) और महानिदेशक (आईसीएआर) ने तीन पशु विज्ञान संस्थानों (आईसीएआर-एनआईएचएसएडी, भोपाल, आईसीएआर-एनआरसीई हिसार, एवं पशु रोग निदान केन्द्र (कैडराड), आईसीएआर-आईवीआरआई बरेली को संबंधित राज्यों में कोरोना-19 नमूनों के परीक्षण की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, वन और पर्यावरण मंत्रालय ने जानवरों से उत्पन्न कोरोना वायरस-संदिग्ध नमूनों के परीक्षण के लिए आईसीएआर के इन तीन संस्थानों को भी मंजूरी दी है। अब तक यूपी की राज्य सरकार के साथ तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है। जैसे ही साधन पूरे हो जाएंगे परीक्षण शुरू हो जाएगा।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।