आंधी व बारिश के बीच मौसम हुआ खुशनुमा, कही पानी भरा तो कही आंधी से तार गिरे

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल गई है। सोमवार की सुबह अचानक मौसम बदलने के साथ सुहावना हो गया। सुबह को चिलचिलाती धूप के बाद शाम को तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दिलाई। वहीं आज सुबह आंधी के साथ आसमान में काली घटाएं छा गई। देखते ही देखते दिन में रात नजर आने लगी, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी के चलते कई घरों की छत पर लगी टीन शेड उड़ गए तो कही पेड़ गिर पड़े। आंधी के चलते सबसे अधिक नुकसान आम की फसल को होना बताया जा रहा है। तेज हवा के चलते 20 से 25 फीसदी आम के फल गिर गए हैं। हालांकि बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं बारिश के चलते लोगों ने काफी राहत महसूस की। वही अक्सर नालियों के पानी के चलते जहां जिला अस्पताल में पानी भरा रहता है। वही हल्की बारिश में जिला अस्पताल मे पानी भर गया। जिसके चलते मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामाना करना पड़ा। पानी भरने की शिकायत अफसरों से हुई तो उन्होंने सफाई कर्मियों को चोक नाली जल्द साफ कर पानी निकासी के निर्देश भी दिए। वही फतेहगंज पश्चिमी में भी कस्बे के मोहल्लों मे नाली बंद होने से सड़कों पर पानी भर गया। इसी के साथ तेज आंधी के कारण 33 केवीए की लाइन के तार गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वही तेज हवा के चले सुभाषनगर में बिजली का तार गिरने से कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही तो आंधी के चलते कई मोहल्लों की बिजली विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर काट दी। फिलहाल सोमवार को सारा दिन मौसम खुशनुमा होने के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वही शाम तक कुछ मोहल्लों की बिजली फाल्ट के चलते नही आई तो कहीं-कहीं बिजली ट्रिप करती रही। जिससे लोगों को परेशानी हुई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *