आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका चयन वार्ड सभा में पदाधिकारी के न पहुंचने पर लोगों में आक्रोश

बिहार: वैशाली(हजीपुर) जिला के सहदेइ बुज़ुर्ग प्रखण्ड अन्तर्गत मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत के, चैनपुर बघेल वार्ड सं0 15 में बाल विकास परियोजना अन्तर्गत, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका का चयन हेतु वार्ड सभा का आयोजन कार्यालय के आदेशानुसार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चैनपुर बघेल मुसहरी टोला पर, समय 12 बजे दिन से आहूत की गई थी। लेकिन विभाग का उदासीनता को स्पष्ट करते हुए एवं विभाग के सभी नियम कानून को अंगूठा दिखाते हुये, बाल विकास परियोजना प्रयबेक्षक कबिता कुंज ने सभा स्थल पर नही पहुँची । उस स्थल पर समयानुसार माननीय मुखिया सुनैना देवी, पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र राय, वार्ड सदस्य एवं वार्ड के सभी सम्मानित लोग दोपहर के 3 बजे तक प्रयबेक्षक का इंतजार करते रह गए लेकिन बिभाग के कोई लोग सभा मे नही पहुँचे जब CDPO सहदेइ से दूरभाष पर बात किया गया तब उन्होंने बताया कि सभा को अगले आदेश तक रदद् किया गया है लेकिन जब बैठक को रद्द किया गया तब उसकी सूचना किसे दिया गया वार्ड सदस्य से पूछे जाने पर बताया कि हमे बैठक की सूचना हमे पत्र के माध्य्म से मिला था लेकिन बैठक रदद् की सूचना हमे अभी तक नही मिला है अब लोगो का कहना है कि जब विभाग का लोग चयनित सरकारी स्थल पर नही पहुँचा तो गया कहा ऐसा तो नही की पैसे के बल पर बैठक स्थल बदल तो नही दिया गया ।फिलहाल चिन्हित स्थल पर लगभग सैंकड़ो लोग विभागीय पदाधिकारी का वाट जोहते रह गए लेकिन विभागीय लोग नही पहुँचे।
रिपोर्ट: अमित कुमार, महनार अनुमंडल- वैशाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *