आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता के मामले में 3 माह से अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के संबंध में प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री रंजना रावत ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कोटद्वार – बाल विकास कार्यालय रिखणीखाल में कार्यरत लिपिक प्रदीप पंवार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूर्व में जिला अधिकारी पौड़ी को एक शिकायती पत्र दिया था और यह खबर मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी इस पर किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया l जिसे देखते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री रंजना रावत ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार अपर्णा ढोंडियाल के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए एक ज्ञापन दिया है l

इस संबंध में प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री रंजना रावत का कहना है कि बड़े दुख का विषय है कि महिलाओं को इस प्रकार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है जबकि इसकी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व में लिखित में जिलाधिकारी पौड़ी , आंगनवाड़ी प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी को दी गई थी लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको देखते हुए आज उनके द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया है l ज्ञापन में लिपिक प्रदीप पवार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने हुआ दंडित करने की मांग की है l
ज्ञापन भेजने वालों में रंजना रावत महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री के साथ सुनीता रावत प्रदेश सचिव विमलेश नेगी पूनम राणा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता थे l

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।