अवैध असलहा फैक्ट्री के भण्डाफोड़ के साथ ही मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

आजमगढ़- आजमगढ़ में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक तरफ जहाँ बरदह थाना क्षेत्र में अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर 11 तमंचा व उपकरण समेत दो को गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरी तरफ तहबरपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद 3 लुटेरों को पकड़ा गया जबकि 4 अन्य फरार हो गए। यहाँ पर बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, चोरी की दो मोटरसाईकिल, 17 हजार रूपया बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर कार्रवाई को लेकर खुलासा किया। एसपी ने बताया गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर अपराधी हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं। बताया कि सूचना मिली कि बरदह थाना के इरनी में प्राइमरी स्कूल के बरगद के पेड़ के नीचे कुछ व्यक्ति कई दिनों से अवैध असलहा का निर्माण करके खरीदने व बेचने का कार्य कर रहे है तथा आज भी अवैध असलहे का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस पहुँची तो देखा गया कि तीन व्यक्ति मौजूद है दो व्यक्ति बैठकर असलहा निर्माण मे व्यस्त हैं तथा एक व्यक्ति खड़े होकर दोनो व्यक्तियों से वार्ता कर रहा है। भट्ठी जल रही है। पुलिसवालों को देखते ही तीनो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे कि बल प्रयोग कर घेर कर दो व्यक्तियों को मौके पर ही हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा एक व्यक्ति अरहर की फसल की आड़ मे तेजी से भाग निकला। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों मे से एक से नाम पता पूछने पर अपना नाम भानू विश्वकर्मा पुत्र भोला विश्वकर्मा ग्राम जाफरपुर थाना मेहनगर बताया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।