अमर ज्योति क्रिकेट क्लब मझौलिया में 20-20 टूर्नामेंट का फीता काट कर किया शुभारंभ

*हार जीत खेल का अंग

*संप्रदायिक सौहार्द बढ़ाता है खेल

मझौलिया/बिहार- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित अमर ज्योति क्रिकेट क्लब मझौलिया के सौजन्य से 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काट कर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महम्मद कलीमुल्लाह और पूर्ब सैनिक एवं कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष सशिकान्त सिंह तथा गुड्डू चौबे द्वारा किया गया । कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मुहम्मद कलीमुल्लाह ने कहा कि खेल सामाजिक सौहार्द बढ़ता है । शांति और एकता का परिचायक होता है । प्रखंड उपाध्यक्ष सशिकान्त सिंह ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है । खिलाड़ी को जीतने पर घमंड नही करनी चाहिए तथा हारने पर निराश नही होनी चाहिए । उद्घाटन मैच अकबर नगर बेतिया और मझौलिया के सतभिड़वा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया । टॉस जीतकर अकबर नगर बेतिया ने पहले बैटिंग किया
15 ओवर में 119 रन बनाए जिसमे सबसे अधिक समसजाद ने 32 रन का योगदान दिया । सतभिड़वा तरफ से सत्यप्रकाश और अब्दुल्लाह ने 3 -3 विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी सतभिड़वा की टीम 99 रन पर धरासाई हो गई और उसे हार का सामना करना पड़ा । सबसे अधिक रन प्रिंस ने बनाये वही मैन ऑफ दी मैच आमिर रहे जिन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिया
इस मैच के एम्पायर मुन्ना कुमार और विक्की सिंह,
एस्कोरर गोलू और रानीस कॉमेंटेटर अरबिंद और सोहैल थे । टूर्नामेंट के व्यवस्थापक जाकिर आलम गुड्डू चौबे जितेंद्र महतो शामिल रहे ।

– मझौलिया से राजू शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।