अभ्युदय परिवार सामाजिक संस्था ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

उत्तराखंड/लैंसडौन- छावनी क्षेत्र लैंसडौन में अभ्युदय परिवार सामाजिक संस्था द्वारा सोमवार को संस्था की मुख्य संयोजिका भावना वर्मा द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में अग्रवाल सीने प्लेक्स में कार्यकर्म सोशल डिस्टेंसिग सहित नियमो का पालन करते हुए आयोजित किया गया। जिसमे उपजिलाधिकारी अपर्णा डौंडियाल, कैंट सीईओ भूपति रोहित, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला, कैंट चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी, डॉ एसपी नैथानी सहित स्वछता कर्मियों, स्वास्थय कर्मियों,पुलिस कर्मियों, तहसील कर्मियों , सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को फूल मालायें पहनाकर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्था से जुड़े सदस्य मौजूद रहे। जिसमे संस्था की मुख्य संयोजिका भावना वर्मा सहित संस्था से जुड़ी महिलाओ और सदस्यों ने कार्याधिकारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया ।वहीं एसडीएम अपर्णा डौंडियाल, सीईओ भूपति रोहित, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला, कैंट चिकित्सालय के डॉ संदीप हलधर,स्वच्छता सहायक दीपक मिश्रा ने संस्था की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इस दौरान कोरोना योद्धाओं के सम्मान में संस्था के लोगो ने कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान उपजिलाधिकारी अपर्णा डौंडियाल ने कहा कि समस्त देश भर में चल रही कोरोना वायरस की महामारी में पुलिस कर्मियों, कैंट कर्मियों,स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, तहसील कर्मियों ने अपने स्वास्थ्य एवम् परिवार की चिंता किए बिना राष्ट्र हित एवं जनता के प्रति किए कार्य सराहनीय रहे है जिसमें सभी का पूर्ण योगदान रहा। जिसमे सभी की सेवाएं अतुलनीय एवं अनुकरणीय है। सभी ने पिछले तीन माह के दौरान अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 24 घंटो जनहित में कार्य किया है।जिससे हम छावनी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने में कामयाब रहे। कोरोना योद्धाओ के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। सीईओ भूपति रोहित ने कहा कि कोरोना महामारी से छावनी क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोगो ने दिन रात्रि मुस्तैदी के साथ कार्य किया है इनके द्वारा किए कार्य सराहनीय है । संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओ का सम्मान छावनी क्षेत्र के लिए उपलब्धि है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को सभी लोगो द्वारा पूरी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दिन रात्रि कार्य किए गए हैं जिसमें जनता को भी जागरूक होकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। चिकित्सक डॉ एसपी नैथानी ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय रहे है और संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना नगर हित के लिए उपलब्धि है उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरेनटाइन और होम कोरेनटाइन किए लोगो पर सभी को निगरानी रखते हुए कार्य करने चाहिए। जिसमे जनता का कर्तव्य बनता है आने जाने वालों लोगो और होम कोरेनटाइन किए लोगो पर पूरी निगरानी रखीं जाए। कार्यकर्म का संचालन संस्था के सह संयोजक प्रशांत थापा और संस्था के मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक सूरत शर्मा, ए एस अाई मनीष पंवार, राजस्व उप निरीक्ष क हुकुम सिंह रावत, राजपाल सिंह लिंगवाल, देवेन्द्र सिंह बिष्ट,प्रेम थापा,प्रमोद कुमार, शरीक कुरैशी, संजीव, अनीता देवी, उमा देवी, खिल पा, कोमल, फरमान अली,महेंद्र जोशी, हितेश शर्मा,विजय अग्रवाल सहित संस्था के सुरेश कुमार, वीना खंडेलवाल, रमा बिष्ट, पुस्पा वर्मा,का नता खंडेलवाल, विपना जोशी, लता जोशी, लक्ष्मी थापा ,राजेश्वरी नेगी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्टगान के साथ किया गया।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।