हरियाणा/ रोहतक- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि लाल नाथ हिंदू कॉलेज इकाई के द्वारा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार के लिए यह कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष नेहा वर्मा व सचिव पारस कपूर द्वारा की गई।
इस पर नेहा वर्मा ने कहा कि दीपावली के मौके पर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें और अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें, जिससे कि हमारे देश को मजबूत बनाया जा सके। सचिव पारस कपूर ने बताया कि चीनी समान को खरीदते हैं जिस चीन का फायदा होता है, वहां की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।
उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए, जिससे हमारा देश मे मैं बनी स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से रोजगार के अवसर ज्यादा उत्पन्न होंगे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महानगर संगठन मंत्री मनदीप नैन ने कहा कि इस दीपावली पर ज्यादातर मिट्टी के दीपक का उपयोग करें, जिससे कि वातावरण भी शुद्ध होगा, प्रदूषण भी कम होगा। इस मौके पर सचिन गुर्जर, पंकजा रावत, शिवानी व सुमित आदि उपस्थित रहे।