अब पांचवी तक के खुले स्कूल, पहले दिन लगी मस्ती की पाठशाला, किया स्वागत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की गूंज सोमवार को विद्यालयों में सुनाई दी। कोरोना महामारी के चलते 11 महीने बाद विद्यालयों में छात्र-छात्राएं आए तो विद्यालय गुलजार हो गए। बेसिक के विद्यालयों में कक्षा एक व पांच के विद्यार्थियों को बुलाया गया। कोविड 19 के गाइड लाइंस का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं ने विद्यालयों का रुख किया। बेसिक के स्कूलों में छात्रों की संख्या पहले दिन काफी कम रही। विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 से बेसिक, माध्यमिक और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के आने पर पाबंदी लगा दी गई थी। बाद में विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया गया। पिछले दिनों सरकार ने निर्देश दिए कि एक मार्च से कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू होंगी। सोमवार को पहले दिन बेसिक व निजी स्कूलों में बंदोबस्त बेहतर रहे। विद्यालय के गेट पर ही स्कूल के मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिग के बाद बच्चों के हाथ सैनिटाइज कराने के बाद व मास्क पहनाकर कक्षाओं में जाने दिया गया। कोविड-19 दौर में कक्षाओं की बदली हुई सूरत देखकर विद्यार्थी भी असमंजस में थे। कभी अपने दोस्तों के साथ सटकर बैठने वाले विद्यार्थी सोमवार को अपनी कक्षाओं में छह-छह फुट की दूरी पर बैठे। मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली, फतेहगंज प्रथम, कुरतरा, उनासी, मनकरी व निजी स्कूल में कस्बे के भिटौरा स्थित प्रीति पैटल किड्स जोन, रेड रोज पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल मे तो पहले दिन भव्य व्यवस्था की गई थी। शिक्षिकाओं ने गुलाब का फूल देकर बच्चों का स्वागत किया। स्कूल स्टाफ ने माल्यार्पण करके स्वागत किया बच्चों ने भी इस मौके पर आपस में छात्र मित्रों से मिलकर खुशी का इजहार किया और डांस किया। परिसर में सभी ने मास्क लगाने के साथ-साथ शारीरिक दूरी का भी पालन किया। कोरोना महामारी के चलते बंद स्कूल सोमवार को पूरी एहतियात खुले। थर्मल स्कैनर, मास्क, शारीरिक दूरी और सैनिटाइज समेत गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया। स्कूलों में 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे व अजय सक्सेना, केसी शर्मा ने सभी बच्चों का माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्कूल की सीनियर टीचर प्रगति पांडे अलका भारद्वाज ने सभी बच्चों से नियमित साथ मास्क पहनकर आने का आग्रह किया गया। बेसिक स्कूल के मॉडल प्राइमरी स्कूल चेतावनी में शिक्षक संदीप कुमार गुप्ता व मोहनी कृष्णा सक्सेना ने बच्चों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर रचना सक्सेना, मीनाक्षी शर्मा, कपिल यादव, अमर श्री राम द्विवेदी, रमेश कुमार पपनै, अंशुल अग्रवाल, दिव्या कुशवाहा, संगीता सिंह, कृष्णा रानी सहित सभी शिक्षकों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को कोरोना के बारे में अवगत कराया और मास्क पहनने की सलाह दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।