अब गांव के नवयुवा भी बन सकेंगे कलाकार: डीएम की नई पहल

हरदोई – नई नई क्रिएटिविटी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाले हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे एक मर्तबा से अपने नए काम को लेकर चर्चा में हैं, दरअसल जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एक नया फरमान सुनाया है कि हरदोई में महीने के प्रत्येक सप्ताह एक सांस्कृतिक प्रोग्राम कराकर हरदोई के युवाओं को जागरूक किया जा सके वर्तमान युवाओं को कलाकारी नाटक ड्रामा वगैरह में अभिनय करने का मौका मिले जिससे गांव की प्रतिभा भी निकल कर सामने आएगी और लोग आगे बढ़कर बॉलीवुड से लेकर तमाम इंडस्ट्री में जाने के काबिल होंगे।

हरदोई के कलेक्ट्रेट में आज हो रही यह बैठक हरदोई वालों के लिए बेहद अहम है इस बैठक की अध्यक्षता डीएम पुलकित खरे कर रहे हैं और इस बैठक का मकसद है कि हरदोई के पिछड़े से पिछड़े गांव का व्यक्ति अभिनय के क्षेत्र में आगे आ सके, दरअसल डीएम पुलकित खरे ने हरदोई के एकमात्र ऑडिटोरियम में सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का फैसला लिया है हालांकि प्रोग्राम इससे पहले भी हुए लेकिन अब इसको डीएम ने एक अमलीजामा पहनाया है इसके लिए बकायदा एक कमेटी गठित की गई है जो अलग-अलग प्रोफेशन में माहिर है यानी किसी को ड्रामा कि बेहतर जानकारी है तो कोई सिंगिंग का माहिर है इस तरह अलग-अलग क्षेत्र में निपुण यह लो सिल्वर गोल्ड और प्लेटिनम की शक्ल में मेम्बर है, यानी जिसकी जैसी योग्यता उसको उस आधार की कैटेगरी में रखा गया है तकरीबन 50 लोगों की एक टीम प्रत्येक शनिवार को अपने-अपने योग्यता के अनुसार एक कार्यक्रम आयोजित करते हैं और उसमें जिले भर के युवाओं को आमंत्रित किया जाता है और न सिर्फ आमंत्रित किया जाता है बल्कि उनको मौका दिया जाता है कि वह अभिनय करें, डीएम पुलकित खरे के इस प्रयास से जो युवा वाकई अभिनय के फील्ड में अपना भविष्य तलाशते हैं उनको एक अच्छा मौका एक अच्छा प्लेटफॉर्म जरूर मिला है।

– हरदोई से आशीष कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।