अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस और जनता को मिलकर करना होगा काम :पुलिस अधीक्षक

मीरजापुर- पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा आज मोहर्रम पर्व को देखते हुए मीटिंग आयोजित किया गया था। जिसमें पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के साथ ही जिले में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश देते हुए सभी थाना प्रभारियों को स्कूल खुलने व बंद होने के समय एंटी रोमियो स्क्वायड स्कूलों के पास मौजूद रहेगा व जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों यथोचित निस्तारण कराए जाने हेतु हिस्ट्रीशीटरों की नियमित चेकिंग कराने विवेचनाओं के समय पर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर शालिनी व पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन संजय कुमार , पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पांडे व क्षेत्राधिकारी मडिहान हितेंद्र कृष्ण व पीआरओ पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।