अपना दल (एस) कार्यालय में लाभार्थियो को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड किया वितरण

सोनभद्र- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्रों को गोल्डन कार्ड बांटने का कार्य शुरू हो गया है।मारकुंडी में बुधवार के दिनअपना दल(एस)कार्यालय पर ओबरा विधायक संजीव कुमार गौड़ द्वारा तकरीबन 100 से अधिक गरीब तपके के लाभार्तियो को कार्ड वितरण किया इस अवसर पर ओबरा विधायक संजीव कुमार गौड़ ने कहाँ की यह योजना गरीब तपके के लोगों को बिमारी के समय बहुत ही लाभकारी साबित होगा और इस योजना के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा होगा।सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में भी इस कार्ड के जरिये सुविधा दी जाएगी।चिकित्सालय में मरीजों की सहायता के लिए आरोग्य मित्र की तैनाती की जाएंगी।उन्होंने बताया कि कैंसर,हदयरोग सहित अनेक बीमारियों का इस योजना में इलाज कराया जा सकता है।परिवार के लोगों की संख्या या उम्र बाध्य नहीं है।कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल(एस) के महिला सभा की जिला महासचिव मीनू चौबे ने किया।कार्यक्रम का संचालन चोपन मण्डल के महामंत्री विकास पटेल ने किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता,प्रधान बेलकप धर्मेन्द्र मोर्य,भाजपा चोपन मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी,सत्यदेव पांडेय, संजय केसरी,संजय चौबे,रामलाल अगरिया, समेत अपना दल(एस) व भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे!

– गुरमा संवाददाता (दीपक कुमार/कृष्णा प्रसाद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।