सीतापुर- जनपद सीतापुर में बढती वाहन चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा थाना बिसवां की पुलिस टीम को निर्देशित कर मधुबन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में तौकीर अहमद खान, क्षेत्राधिकारी बिसवां व प्रभारी निरीक्षक बिसवां के नेतृत्व में लगाया गया । बिसवां पुलिस टीम द्वारा जनपद सीतापुर में पूर्व में वाहन चोरी व लूट की घटनाओं में जेल गये अपराधियों के विषय में अभिसूचना संकलन किया गया एवं उनकी गतिविधियों के माध्यम से निगरानी भी की गई । अभियान के इस क्रम में 20 मई को पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली । मुखविर खास की सूचना के आधार पर थाना बिसवां क्षेत्र में शाहपुर तिराहा वह्द ग्राम शाहपुर पर 02 नफर शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी हुई जिनके कब्जे से चोरी हुए 07 अदद वाहन बरामद हुए। पूछताछ मे साजिद ने बताया कि वह वाहन मैकेनिक का काम करता है। मो0 नसीम व शमी जनपद लखनऊ, सीतापुर व अन्य जनपद से बाइक चोरी व लूट कर लाते है और हम लोग उसका न0प्लेट बदलकर मोटरसाइकिल कुछ पार्ट को बदलकर बेच देते थे।
-सीतापुर से सुशील पांडे की रिपोर्ट