अजमेर शरीफ में फंसे 40 लोग आए बापस, सभी को किया गया क्‍वारंटाइन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लॉकडाउन के कारण अजमेर शरीफ में फंसे उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी के 40 लोगो को उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से घर वापसी करा लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से घर वापसी संभव हो पाई है। सभी सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे। यहां से थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव की निगरानी मे बस को सीएचसी खिरका में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया। सभी की कोरोना स्क्रीनिंग की गई जिसमे सभी की तबीयत सामान्‍य है और 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। चिकित्सकों ने उन्हें 14 दिन तक किसी से भी न मिलने की हिदायत दी है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घर वापसी का दौर जारी है इसी क्रम में सोमवार को अजमेर शरीफ से आई बस में सवार ड्राइवर सहित 43 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की। सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि अजमेर शरीफ से एक बस जिसमें ड्राइवर सहित 43 लोग यहां वापस आए हैं। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की कोरोना स्क्रीनिंग की गई हालांकि किसी मे भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे लेकिन उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है उन्हें हिदायत दी गई है कि वह कहीं बाहर न निकले और न ही कहीं किसी से मिले। इन सभी की डिटेल नायब तहसीलदार लकी सिंह व क्षेत्र के लेखपाल के द्वारा कराई जा रही है। एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि अजमेर शरीफ से वापस आने वाले सभी लोग अग्रास व फतेहगंज पश्चिमी के है। सभी की कोरोना स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए है। उन्हें अग्रास के ख्याति पब्लिक स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इन्हें होम क्वॉरेंटाइन भी किया जा सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।