वैशाली- सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पोहियार पंचायत के आलमपुर शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से दो घर समेत दो बकरी का बच्चा जल गया।
आग वार्ड संख्या एक निवासी उजागर मांझी और महेश्वर मांझी के घर में लगी। आग लगने से घर में रखे पचास हजार नगद,दो बकरी का बच्चा,पंपसेट, साइकिल और पचास बोझा गेहूं का बोझा के अलावा महत्वपूर्ण कागजात, कपड़ा, अनाज सभी जल कर राख को गया। आग लगते ही सैकड़ों लोग बुझाने के लिए पहुंच गए। घर फूस का होने के कारण आग तेजी से फैल गई और दो घरों को जलाकर राख कर दिया। लोगों ने एक घंटा तक करने के बाद पंपसेट और चापाकल के पानी के साहारे आग पर काबू पाया।
– रत्नेश कुमार,वैशाली/ बिहार