अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

वाराणसी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा दिनांक 25 मार्च को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख विनय पाण्डेय के नेतृत्व ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया श्री लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज दरेखु शहावाबाद रोहनिया में विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख विनय पाण्डेय के द्वारा कालेज मैदान में छात्र, छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई इस के बाद मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई मतदाता जागरूकता अभियान रैली के दौरान छात्र छात्रो द्वारा अंकल ,आँटी मान जाओ ! वोट डालोगे कसम खाओ !!, सारे काम छोड़ दो ! , सबसे पहले वोट दो!!, न जाति न धर्म पर!, बटम दबेगा कर्म पर!! , देश तरक्की तभी करेगा !, हर वोटर जब वोट करेगा !!, बनो देश के भाग्य विधाता ! , अब जागो प्यारे मतदाता !!, बहकावे में कभी न आना ! , सोच समझ कर बटन दबाना !! के नारे मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान छात्र , छात्रो द्वारा लगया जारहा था दरेखु, शहावाबाद,सागरपुर,कनादड़ी, क्रिसना नगर,तक मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई इस दौरान फूलचन्द पटेल( प्रधनाचार्य) , अनिता कुमारी, पूजा देवी, उर्मिला , अनामिका, गुजादेवी, प्रियंका, आयुषी , अनामिका , उमेशकुमार ,दीपक पटेल, सन्तोष, विकाश , सत्यम, विनोद आदि छात्र, छात्रो ,बढ़चढ़ रहे।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।