अखिलेश यादव के आजमगढ़ में चुनाव कार्यालय का वरिष्ठ नेता अहमद हसन ने किया उद्घाटन

आज़मगढ़- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ के चुनाव कार्यालय का उदघाटन सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन किया गया और हर हर महादेव के नारे भी लगे। इस दौरान सपा के विधायक पूर्व मंत्री दुर्गाप्रसाद यादव, राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक आलम बदी, वसीम अहमद समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे। अहमद हसन ने कहा कि उनके नेता अखिलेश यहाँ से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। यह महागठबंधन नामुमकिन था लेकिन अखिलेश जी ने दूरदर्शिता से व अपनी राजनीति की पकड़ के चलते इसे संभव बनाया। पूरे देश में एक माहौल पैदा किया परिवर्तन का। सरकार का परिवर्तन होगा प्रधानमंत्री नए बनेंगे। अखिलेश जी ने आजमगढ़ को चुना यहाँ का सौभाग्य है और उनका सौभाग्य है। उनके नेता अखिलेश यादव यहाँ से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। महागठबंधन चुनाव में बीजेपी का सफाया कर देगा। अली बजरंग बली के सवाल पर कहा मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। आज़म खान की विवादित टिप्पणी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरी तरफ सपाइयों में भी जोश था। इस हाईटेक कार्यालय से अखिलेश यादव के चुनाव का संचालन होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता बसपा से पूर्व सांसद बलिहारी बाबू व रालोद से मुहम्मद खान रहे। चर्चा रही कि जिले के चार बसपा विधायकों में से कोई भी मौजूद न था न ही बसपा जिलाध्यक्ष शरीक हुए। जो नेता पहुंचे भी थे उनकी भी सपाइयों ने अनदेखी की। जिससे गठबंधन में आपसी तालमेल व एकता पर सवालिया निशान लग रहा है। चर्चा यह भी है कि जिलेस्तर पर सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। सपाइयों द्वारा बसपाइयों की अनदेखी से सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव नाराज़ दिखे उन्होंने सपाजनों को आड़े हाथ लेते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया। आगाह किया कि 18 अप्रैल को अखिलेश जी के नामांकन के समय यह सब नहीं चलेगा।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।