अखिलेश और जयंत सिंह की जोड़ी ने किया योगी और मोदी पर जोरदार हमला

मिर्जापुर- मिर्ज़ापुर में महागठबंधन की जनसभा में नहीं जुटी भीड़, सपा बसपा और राजद की संयुक्त जनसभा में हजारों की क्षमता वाले ग्राउंड में जुटी भीड़ भीषण गर्मी के कारण लोग छाँव ढुढते आये नजर,आपको बतादे की सपा के उम्मीदवार रामचरित निषाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुचे थे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और जयंत चौधरी , अखिलेश ने सभा को संबोधित करते हुए मोदी और योगी पर किया बडा हमला कहा दिल्ली में एक चौकीदार है और लखनऊ में ठोकिदार है।
अखिलेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन ने पहले से छठे में चरण तक आपका सफाया किया है और सातवें चरण में पूरी तरह सफाया कर देगा ।
क्या आप लोगों ने कभी किसी मुख्यमंत्री को सुना होगा कि आवास धुलवाया हो हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने गंगाजल से आवास धुलवाया हम को बदनाम करने के लिए कहा कि टोटी निकाल कर ले गए जनता का आशीर्वाद मिलेगा समय बदलेगा तो वहीं से चिलम निकलेगी चिलम के बारे में हम ज्यादा नहीं कहेंगे आप सब जानते हैं यह हमारी आपकी सरकार नहीं है हमारे और आपके बारे में न जाने क्या क्या समझते हैं यह लोग
आपने कभी हमारे मुख्यमंत्री का भाषण सुना वह भाषण में कहते हैं ठोक दो ठोकने से कानून व्यवस्था ठीक हो जाएगी ठोकने का असर क्या हुआ हमारी पुलिस नहीं जानती किसे ठोकना है और जनता को ही ठोक देती है और जब जनता को मौका मिलता है तो पुलिस को ठोक देती है।
किसानों को अपने खेतों की रखवाली जानवरों के चलते करनी पड़ रही है हरदोई में साथी नाराज हो गया और पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ हेलीपैड पर पहुंच गया मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर मिल नहीं पाया
प्रधानमंत्री आतंकवाद खत्म करने की बात करते हैं परंतु मिर्जापुर में तो हमें कहीं आतंकवाद नहीं दिखाई देता एक जवान जो आप के खिलाफ चुनाव लड़ना चाह रहा था उसका सामना नहीं कर पाए किसी के धोखे में मत रहना चाय वाला बन कर आए थे और चाय में न जाने कौन सा नशा था लोगों ने भरोसा कर लिया।
अखिलेश यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा हमारे गठबन्धन प्रत्याशी रामचरित्र निषाद को भारी बहुमत से जिताये।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।