भदोही- नगर के गोला मंडी स्थित हज़रत तशला शाह बाबा का साला उर्स बड़े ही अक़ीदत व एहतेराम के साथ बीती रात संपन्न हुआ। उर्स के मौके पर अल सुबह बाद नमाज फजर कुरआन ख्वानी उसके बाद नमाजे असर गागर शरीफ निकाला गया तो वहीँ लंगरे आम का भी एहतेमाम किया गया जहां काफी संख्या में जायरीन लंगर से फैजियाब हुए। वहीँ बाद नमाज एशा महफिले शमा का आयोजन हुआ जहां कव्वाल शब्बीर चंचल ने औलिया-ए-कराम की शान में मनकबत पेश कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। महफिले शमा अल सुबह तक चलता रहा। उर्स के मौके पर ज़ायेरिनो ने बाबा के आस्ताने पर हाजरी देकर अपने आपको जहां धन्य हुए तो वहीँ अपने खाली दामन को मन की मुरादों से भर्ती हए नजर आये। उर्स में बूढ़े बच्चे जवान जहां रहे तो वहीँ काफी संख्या में महिलाओं ने भी अक़ीदत के फूल नज़्र किया और चादर चढ़ा कर मन्नतें मांगी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जाएसवाल आस्था के फूल लिए बाबा के दरबार में मत्था टेके और चादर चढ़ा कर अपने मुल्क और शहर के अम्न शान्ति की दुआ की। वहीँ उर्स कमेटी के सद्र तनवीर अंसारी हाफिज इरफ़ान मल्लू अंसारी हसनैन अंसारी साबिर अली आदि लोगो ने आये हुए ज़ायेरिनो का जहां खैर मकदम किया तो वहीं पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल को फूल माला पहना कर स्वागत किया।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी