चरथावल- हिन्दू-मुस्लिम सब आपस मे मिलजुल रहे तथा एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल हो तथा एक दूसरे की मदद करे,उन्होंने लोगो से आह्वान किया सभी अपने बच्चो को आधुनिक शिक्षा के साथ दिनी शिक्षा जरूर दिलाए उक्त विचार मुख्य अतिथि मौलाना सालिम अशरफ ने ग्राम नंगला राई स्थित मदरसा दारुल किरात हसनिया में आयोजित सालाना इजलास में व्यक्त किए इस मौके पर कुरआन हिफ़्ज़ करने वाले 25 बच्चो को दस्तारबंदी की गई हाफिज फुरकान की दुआ पर जलसे का समापन हुआ
चरथावल विकास खण्ड के ग्राम नगला राई के कुल्हेड़ी मार्ग पर स्थित मदरसा दारुल किरात हसनिया में रविवार को सालान इजलास सम्पन्न हुआ जलसे की अध्यक्षता कारी अबुल हसन आजमी व संचालन मुफ़्ती साजिद व मौलाना बिलाल कासमी ने किया जलसे की शुरुआत दारुल उलूम देवबंद के मशहूर कारी मौ०ईरशाद की तिलावत से हुई मुख्य अतिथि मौलाना सालिम अशरफ कासमी देवबंद ने कहा कि एक दौर था कि लोग मुसलमानों की अच्छाइयों से प्रेरित होकर उन पर विश्वास करते थे इस्लाम की खूबियां उन्हें विश्वास स्वीकार करने पर मजबूर कर दिया करती थीं मुस्लिम पहचान वाले लोगों को सम्मान की निगाह से देखा जाता था लेकिन दुर्भाग्य से सांप्रदायिक दलों और देश में घोलने का काम किया है आज हालत यह है कि एक दूसरे पर विश्वास करने को तैयार नहीं उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता का जवाब सांप्रदायिकता नहीं दिया जाएगा घृणा का जवाब प्रेम,भाईचारे और सौहार्द से देने से ही स्थिति अनुकूल होंगे कारी मुफ़्ती बिलाल कासमी ने कहा कि पैगंबर की सुन्नतों पर अमल करके और इस्लामी शिक्षा से ही सफलता मिल सकती है, उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी जीवन इस्लामी शैली से गुज़ारनी चाहए मौलाना इरशाद उकाबी ने कहा कि चारों ओर मुसलमान और इस्लाम की छवि को बदनाम करने की साजिश की जा रही है ऐसे समय में आवश्यक है कि भविष्य के लिए केवल एक एजेंडा तय करना होगा और वह केवल शिक्षा का एजेंडा हो उन्होंने कहा कि देशवासियों के सामने इस्लाम की अच्छाइयां,पैगंबर मुहम्मद की सीरत और हसन संहिता से पेश आना होगा उन्होंने कहा बिरदारान ए वतन के साथ हुस्ने सुलूक के साथ बेहतर संबंध स्थापित हो ताकि उनकी बदगुमानी कुछ हद तक बदला जा सके।इस मौके पर मौलाना आलिम बुढ़ाना,मौलाना आबिद नदवी,मुफ़्ती सुहैल,मुफ़्ती साजिद आदि ने भी जलसे को सम्बोधित किया मदरसे के मोहतमिम कारी शहजाद ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर कुरआन हिफ़्ज़ करने वाले 25 बच्चो को दस्तारबंदी की गई मौलाना हाफिज फुरकान असअदि की दुआ पर जलसे का समापन हुआ इस मौके पर दिल्ली से डॉक्टर हकीमुद्दीन,जलालाबाद चैयरमैन अब्दुल गफ्फार, हाफिज फुरकान असअदि, कारी शहजाद, कारी दिलशाद,मुफ़्ती बिलाल,हाजी नफीस प्रधान,मौलाना अहसान कासमी,कारी मौ०नोशाद,मूसा कासमी हाजी अरसद प्रधान हाजी लियाकत प्रधान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- फिरोज अहमद रूङकी