बरेली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परिणाम मे बरेली की बेटियों ने कमाल किया है। इंटरमीडियट की तीन और हाईस्कूल की एक बिटिया ने प्रदेश के टॉप-10 की सूची में जगह बनाई है। इस सूची में किसी भी छात्र को जगह नही मिल पाई है। कामयाबी के मामले में यूपी बोर्ड परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों पर बढ़त बनाई है। सरस्वती गर्ल्स विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की रिया गंगवार ने इंटरमीडिएट में 96.40 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में आठवीं रैक पाई है। फतेहगंज पश्चिमी के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज की वशिंका गंगवार 96.20 फीसदी के साथ नौंवी और सरस्वती गर्ल्स विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ही प्रतिभा गंगवार 96 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश स्तर टॉप-10 की सूची में शामिल हुई हैं। इसके अलावा के एसएस गर्ल्स कॉलेज कचनारा की सेंथल की रश्मि गंगवार ने हाईस्कूल में 97.50 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट के रिजल्ट में साल 2018 के बाद 10 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है। 2018 में 72.43 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी। इसके बाद रिजल्ट 71 से 73 फीसदी के बीच ही रहा। 2021 में कोरोना के दौर में परीक्षा रद्द कर छात्र-छात्राओं को प्रमोट कर दिया गया था। इसके बाद 2022 और 2023 में रिजल्ट अधिकतम 73.84 फीसदी तक ही पहुंचा। इस बार इंटरमीडिएट में 85.80 फीसदी छात्र-छात्राओं को कामयाबी मिली है।।
बरेली से कपिल यादव