टेंपो ड्राइवर और आंगनबाड़ी कार्यकत्री का बेटा इंटरमीडिएट परीक्षा मे टॉप 10 में शामिल

रिठौरा, बरेली। जनपद के कस्बा रिठौरा के गांव खाईखेड़ा निवासी एक टेंपो ड्राइवर और आंगनबाड़ी कार्यकत्री का बेटा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में शामिल हुआ है। शनिवार को बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद परीक्षार्थी के परिजनों समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव खाईखेड़ा निवासी छात्र आनंद विवेक कस्बे के दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज के छात्र है। विवेक ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा मे 6वी रैंक पाकर जिले की टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। विवेक के पिता वीरपाल टेंपो ड्राइवर है और मां प्रेमवती आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। विवेक के दो छोटे भाई लविश और आयुष है। लविश इस बार हाईस्कूल में और आयुष नौवीं कक्षा मे है। विवेक ने बताया कि वे दिन मे 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे। सुबह लगभग 8 किलोमीटर साईकिल से कस्बे के दरबारी लाल स्कूल में आते थे और स्कूल से ही सीधा बरेली कोचिंग चले जाते थे और देर शाम अपने घर वापस लौटते थे। विवेक अपने गुरु और मोशन कोचिंग के डायरेक्टर फिजिक्स टीचर एनपी सिंह के मार्गदर्शन मे जेईई की तैयारी कर रहे है। विवेक मेन्स निकाल चुके हैं और एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दरबारी लाल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य आशीष सिंह, अपने गुरु एनपी सिंह, मां और पिता को दिया है। उनकी सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।