Breaking News

हाइवे पर कोहरे मे टकराए वाहन, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, कई गंभीर

हाफिजगंज, बरेली। मंगलवार की सुबह भी जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे हाइवे पर कोहरे के चलते तीन वाहन एक दूसरे से जा टकराए। जिसमे दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिनमें से कई का हालत गंभीर बताई जा रही है। वही हादसे के बाद लगे जाम को पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर खुलवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे बरेली-पीलीभीत हाइवे पर मंगलवार की सुबह करीब सात बजे से घना कोहरा छाया हुआ था और कुछ मीटर का भी साफ दिखाई नही दे रहा था। इस दौरान पीलीभीत डिपो की बस सवारियों को लेकर बरेली जा रही थी। तभी सिथरा गांव के पास रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई और ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसी बीच बरेली से पीलीभीत जा रही सवारियों से भरी इको कार भी बस से जा घुसी। इस हादसे मे रोडवेज बस सवार मोहित शर्मा निवासी मिलक रामपुर, रामकुमार निवासी पीलीभीत गंभीर घायल हुए। इनके अलावा कन्नौज निवासी परिचालक मनोज कुमार व चालक रूपपुर पीलीभीत निवासी नरेंद्र कुमार समेत करीब 20 यात्री घायल हुए है और इको कार मे बैठे नकटिया बाजार निवासी अविनाश जायसवाल, पीलीभीत निवासी ओमप्रकाश, मुरादाबाद के जितेंद्र कुमार शर्मा समेत आठ लोग घायल हुए हैं। ट्रक का हेल्पर बुलंदशहर निवासी कप्तान सिंह भी घायल हो गए। कार सवार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस बीच राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। जिसमें से इको सवार कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे हटवाकर जाम खुलवाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *