हवन करके की राष्ट्र जागरण युवा मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु की कामना

बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के 51वें जन्मदिवस के उपलक्ष में आर्य समाज अनाथ आश्रम में यज्ञ किया गया इसमें उनके दीर्घायु होने की कामना हेतु 51 आहुति देकर जीवेत शरदःशतम के उद्घोष के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर 51 पौधे वितरित कर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। सभी साथियों ने 51 दीप प्रज्वलित कर बच्चों को खाद सामग्री वितरित की। इस अवसर पर राष्ट्र जागरण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि आज से हम केक काटने की परंपरा व मोमबत्ती बुझाने की पाश्चात्य परंपरा खत्म करते हैं अब अपने साथियों के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जितने वर्ष के वह होंगे उतने दीपक जलाकर दीपदान किया करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने जन्म दिवस के अवसर पर जन्म के अंक अनुसार पौधारोपण की परंपरा डाल ले तो जन्मदिन भी यादगार रहेगा और पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो जाएगी। इस दौरान संगठन के संस्थापक सचिव सौरव शर्मा, आशु अग्रवाल, भाजपा नेता प्रतेश पांडे, देवेंद्र जोशी, रोहित राकेश, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टंडन, जीतू देवनानी, अमित शर्मा संजू भैया, सरदार हरमीत सिंह, गिरीश कपूर, अनुराधा सक्सेना, मोनिका सिंह, इंदिरा टंडन, सुमन भाटिया, नीमा भंडारी, प्रियंका कपूर आदि लोगों ने दीपक जलाकर एवं पौधे वितरित कर धूमधाम से योगी जी का जन्म दिवस मनाया।

सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *