हर्षोल्लास के साथ मनाया दिवाली समारोह, जमकर थिरके डॉक्टर

बरेली। आईएमए की ओर से रविवार रात दिवाली समारोह का आयोजन आईएमए फार्म्स डोहरा रोड पर हर्षोल्लास के साथ किया गया। डॉक्टरों के इस आयोजन में संस्कृति, संगीत और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेन्द्र शमां, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य, विधायक तिलहर सलोना कुशवाहा, मेयर डॉ. उमेश गौतम, पीलीभीत नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ. आस्था अग्रवाल, डीएम अविनाश सिंह और सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह शामिल हुए। अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आईएमए परिवार का यह दीपोत्सव केवल उत्सव नहीं बल्कि एकता सौहार्द का प्रतीक है। सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल ने आयोजन की सफलता के लिए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और पूजन से हुई। समुद्र मंथन एक्ट, राजस्थानी घूमर नृत्य, संगीत और डीजे से वातावरण उत्सव मय बन गया। रात में भव्य आतिशबाजी की गई। अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी महेश्वरी, पीआरओ डॉ. कामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. डीपी गंगवार, डॉ. आईएस तोमर, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. मृदुला शर्मा, डॉ. रूचि श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. अर्शद अली, डॉ. शायदा, डॉ. अनीस बेग, डॉ. रवि खन्ना, डॉ. अजय भारती, डॉ. शिवम कामथन, डॉ. रवि मेहरा, डॉ. आरके सिंह, डॉ. रतन पाल सिंह, डॉ. सोनिका बैजल समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *