बरेली। स्काउट गाइड की ओर से रोडवेज बस स्टैंड पर जलसेवा शिविर लगाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने भीषण गर्मी मे प्यासे यात्रियों को पानी पिलाया। पूर्ण गणवेश मे बच्चों ने यात्रियों की पानी की बोतलों में पानी भरकर दिया। जिससे यात्रियों को गर्मी से काफी राहत मिली। गुरुवार को शिविर का संचालन गौरव पाठक जिला संगठन कमिश्नर स्काउट ने किया। जिला मुख्यायुक्त डॉ हरिओम मिश्र के निर्देशन में शीतल जल, शर्बत वितरण किया गया। इस अवसर पर स्त्री सुधार कन्या इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, बरेली इण्टर कॉलेज, जगन्नाथ प्रसाद मनोहर लाल स्वतंत्र स्काउट दल, इस्लामिया कन्या इण्टर कॉलेज, राम भरोसे लाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज आदि के स्काउट और गाइड ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ पुष्पकान्त शर्मा, हरी लाल शर्मा, खुशीराम, अवधेश कुमार शर्मा, शगुप्ता सिद्दीकी, निधि सिंह, विभा मिश्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव