सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर होंगे कार्यक्रम

बरेली।आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करते हुए ध्वजा रोहण किया जाएगा। जिला, तहसील, नगर निगम और पंचायतों के साथ साथ अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रमों में भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को इस सम्बंध में आयोजित बैठक में कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निर्धारित समय पर ध्वजा रोहण होगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा। पूर्व की भांति सजावट आदि भी की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में स्वास्थ्य सम्बंधी प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क और सैनेटाइज़र का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। जिला अस्पताल में इस अवसर पर रोगियों को फल आदि का वितरण संस्थाओं द्वारा स्वयं नहीं किया जाएगा बल्कि फल आदि वितरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दिया जाएगा। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ बरेली की सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने भी भाग लिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कर एवं करेत्तर सम्बंधी मासिक समीक्षा बैठक में कहा कि जनपद में राजस्व की स्थिति को बेहतर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में जनपद में राजस्व का ग्राफ बढ़ने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग और इससे जुड़े अन्य विभागों की सक्रियता से जनपद उत्तरोत्तर प्रगति की ओर बढ़ रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।