बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे स्थित सेंट्रल जेल के कृषि फार्म से कूदकर फरार हुए हत्या के दोषी कैदी हरपाल पाली का 18 घंटे बाद भी सुराग नही लगा। जेलर नीरज कुमार ने शुक्रवार को इस मामले में इज्जतनगर थाने मे मुकदमा कराया है। इसमें कैदी हरपाल के अलावा जेल वार्डर अजय कुमार, जेल के कृषि फार्म के सुपरवाइजर अनिल कुमार और फॉर्म के लिपिक धर्मेंद्र कुमार को आरोपी बनाया गया है। सेंट्रल जेल अधीक्षक अविनाश गौतम ने हरपाल की निगरानी मे लगे जेल वार्डर अजय कुमार को निलंबित कर दिया है। नियमानुसार बंदियों को जेल से बाहर लाने में जेलर समेत अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है लेकिन इस मामले में बाकी लोगों की भूमिका तय करने को जांच कराई जा रही है। पुलिस और एसओजी के अलावा जेल के सुरक्षा कर्मियों की चार टीम कैदियों से इनपुट लेकर हरपाल के संभावित ठिकानों पर छापे मार रही हैं। डिप्टी जेलर स्तर के अधिकारी टीम का नेतृत्व कर रहे है। दोपहर तक उसका सुराग नहीं लगा है। पुलिस की कई टीमे हरपाल की तलाश में लगी है। पुलिस उसके घर भी दबिश देने गई है।।
बरेली से कपिल यादव