वाराणसी- बड़ागाँव थाना अंतर्गत खरावन ग्राम के सिवान स्थित सूखे कुएं में गिरे सांड़ को ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार खरावन गाँव के सिवान में स्थित एक पुराना कुआं जो कई वर्षों पहले से सूख चुका है। शुकवार की देर रात एक साड़ उक्त कुयें में जो कि लगभग 20 फीट गहरा है गिर गया। शनिवार की सुबह कुछ युवकों ने सांड की आवाज सुनकर 100 न पर सूचना दिए। सूचना पाते ही बड़ागाँव पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुच गई,लेकिन रास्ता ना होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुए के पास तक नही पहुच पाई। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद सांड़ को बाहर निकाला गया।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव