सिपाही भर्ती का पेपर लीक करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, प्रभारी मंत्री बोले- बख्शे नही जाएंगे दोषी

बरेली। जनपद के प्रभारी मंत्री एक दिवसीय दौरे पर शनिवार की दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। पेपर लीक होने के बाद यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो, निष्पक्ष और पारदर्शिता से जांच कराई जा रही है। कई आरोपियों को जेल भेजने का काम किया गया है। सर्किट हाउस मे प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया। यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहने वाले राहुल गांधी के बयान को प्रभारी मंत्री ने शर्मनाक बताया। जयवीर सिंह ने लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने का दावा भी किया। प्रभारी मंत्री ने यूसीसी को देश की तरक्की के लिए जरूरी बताया। उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने के प्रयास की सराहना की। जयवीर सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव मे यूपी का युवा घमंडी नेताओं का नशा उतार देगा। लंबे समय तक सत्ता मे रहने वाली कांग्रेस का नशा अभी उतरा नही है। प्रभारी मंत्री ने लोकसभा चुनाव मे भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि इस पार देश में 400 से पार और प्रदेश में सभी 80 सीटों पर भाजपा जीतेगी। सिपाही भर्ती परीक्षा पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने सेंधमारी की है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त दोबारा कराए जाने की मांग उठा रहे थे। शनिवार को यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। इसके बाद कलक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए निकल गए। इससे पहले उन्होंने पर्यटन की योजनाओं की समीक्षा की। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि बरेली शहर को नाथ गलियारा और नाथ नगरी का तोहफा जल्दी ही मिलेगा। इसके तहत पर्यटन को विकसित किया जाएगा। धार्मिक पर्यटन के लिए लोग बरेली भी आएंगे। सर्किट हाउस मे सांसद संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक एमपी आर्य, विधायक डॉ डीसी वर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा आदि नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, पार्टी के नेताओं, पूर्व जनप्रतिनिधि के साथ संगठन के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर कई नेताओं ने विकास कार्यों के संबंध में बताया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने भी सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री से मुलाकात की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *