ललितपुर- सिद्ध बाबा मंदिर राखपंचमपुर में रंगपंचमी के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा, हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में माथा टेककर हाजिरी लगाई। मेला में श्रद्धालु टै्रक्सी, बस एवं रेलमार्ग सहित अपने वाहनों से पहुँचे, इस दौरान शांति सुरक्षा के लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। सुबह ग्यारह बजे गाँव से गाजे बाजे के साथ भव्य विमान यात्रा निकाली गई, जो गाँव में भ्रमण करती हुई, सिद्ध बाबा मंदिर पर पहुँची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे लगाये, आगे-आगे शिवस्वरूप भक्तगण ढोलों की थाप पर नृत्य करते हुये चल रहे थे, बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल हुईं।मेला आठ मार्च तक चलेगा, ऐसी मान्यता है कि सिद्ध बाबा के दरबार से ली गई भभूति लगाने से चर्म रोग एवं फोड़ा फुंसी में लाभ होता है। मेला में ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने आटा, दाल, चावल, नमक, तेल, घी सिद्ध बाबा केदरबार में भेंट किया। मेला में मिट्टी के बर्तन खुब बिके,वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिये झूला आदि मौजूद रहे। शांति सुरक्षा के लिये मेला प्रभारी तहसीलदार सदर अभिषेक कुमार सिंह, सीओ तालबेहट अरूण कुमार सिंह, पुलिस मेला प्रभारी पुलिस अशोक कुमार सिंह, इन्द्रपाल सिंह तोमर, थानाध्यक्ष जखौरा आनंद पाल सिंह भदौरिया, कांस्टेबिल देवेन्द्र यादव सहित दर्जनों पुलिस एवं महिला पुलिस बल तैनात रहा।
रिपोर्ट- फिरोज खान,रुड़की