बिहार: वैशाली (हाजीपुर) ज़िले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा स्थित नीरसु नारायण ( एनएन ) कॉलेज में 11 वीं की वार्षिक परिक्षा शांतिपूर्ण से हो रही है ।वहीं छात्र -छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की भारी भीड़ जुटी। प्राचार्य डॉ विरेंन्द्र सिंह ने बताया के छात्रों को कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें इस बार की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। जबकि कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए शिक्षक व कर्मियों को पुरी तरह से मुस्तैद किया गया है। वही प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार सिंह,प्रो शिव शरण सिंह,प्रो जावेद आलम,प्रो नाज़िम कादरी,प्रो राजकुमार सिंह,सुधीर कुमार सिंह,आदि परीक्षा की लगातार माँनिटरिंग कर रहे थे,शनिवार को मुख़्तार खान,नीतेश कुमार,राजन कुमार,ज्योति कुमारी,शबनम खातून,सहित हज़ारों छात्र -छात्राओं ने अपने -अपने संकायों की परीक्षा में शामिल हुए।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार