साहित्य परिषद बरेली की नवीन जनपदीय कार्यकारिणी गठित

*डाॅ एस पी मौर्य जिलाध्यक्ष और राजीव श्रीवास्तव जनपदीय मन्त्री बने “
बरेली ।अखिल भारतीय साहित्य परिषद ,बरेली के तत्वावधान में स्थानीय गंगाचरण अस्पताल के सिटी ऑफिस में डॉ. शशि वाला राठी जी के संयोजन में एक बैठक का आयोजन किया गया । संस्था के संरक्षक डॉ. एन. एल. शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की । प्रान्तीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने जनपदीय कार्यकारिणी की घोषणा की । डाॅ एस.पी. मौर्य को जनपदीय अध्यक्ष तथा राजीव श्रीवास्तव को जनपदीय मन्त्री बनाया गया उमेश चन्द्र गुप्ता , सत्येंद्र बरेलवी,तथा कमल सक्सेना को बरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया ।रामपाल सिंह, निर्भय सक्सेना, गुरविंदर सिंह एवं मोहन चंद्र पांडे को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवीन कार्यकारणी मे निरुपमा अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा प्रवीण शर्मा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई गीतकार उपमेंद्र सक्सेना ,डाॅ रवि प्रकाश शर्मा, गोविंद दीक्षित को संयुक्त मंत्री बनाया गया ।रंगकर्मी पप्पू वर्मा को संगठन मन्त्री मनोनीत किया गया।
नवीन पदाधिकारियों को प्रान्तीय पदाधिकारी डा एन एल शर्मा ,सुरेश बाबू मिश्रा ,डाॅ शशि बाला राठी तथा राजवीर सिंह ने मनोनयन पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश ने किया । प्रान्तीय सह सचिव डाॅ स्वाति गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *