राजस्थान/बाड़मेर- शिव उपखण्ड के अधीन उप तहसील और पुलिस चौकी भिंयाड़ क्षेत्र सहित आस पास के आधा दर्जन गांवां के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को ज्ञापन सौंपकर डॉ. अमृतलाल बालवा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भीयाड़ का तबादला निरस्त करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भीयाड नजदीकी क्षेत्र के 20-25 गांवों का सबसे बड़ा अस्पताल है। उक्त सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भीयाड में मरीजों की हमेशा भीड़ रहती है तथा आस पास के गावों के लोग सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भीयाड आते है। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भीयाड में नियुक्ति डॉ. अमृतलाल नियुक्ति है तथा उनकी स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ही अच्छी है तथा मरीजों का ईलाज अच्छे तरीके से करते है।
जिला कलेक्टर से मिलने आए ग्रामीणों ने कहा कि डाक्टर बालवां की वजह से आस पाड़ोस के गांवों के मरीजों को ईलाज के लिए कही अन्यत्र जगह भटकना नही पड़ता है। डॉ. अमृतलाल बालवां सरकारी ड्युटी के अलावा अपने घर पर मरिजों का हर समय निशुल्क ईलाज करते है तथा कोई फीस नहीं लेते है।
ज्ञापन सौपने वाले ग्रामीणों ने बताया गया है कि डॉ. अमृतलाल बालवां की नियुक्ति से पहले इस अस्पताल की ओपीडी महज 30-40 होती थी, जब से भीयाड़ में डॉ. अमृतलाल बालवां की ड्यूटी लगी है उसके बाद सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भीयाड की ओपीडी 300-400 पार होती है। डाक्टर की सेवाओं से भीयाड़ व उसके आस पास का ईलाका पुरी तरह से संतुष्ट है।
डॉ. अमृतलाल का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भींयाड़ से तबादला राज्य सरकार के द्वारा जारी आदेश 15 जनवरी 2025 को हो गया है, जिसमें नाम में त्रुटी होने की वजह से आज दिनांक तक रिलिव नहीं हुए है, लेकिन नाम में संसोधन होने के बाद डॉ. को रिलिव होना पड़ेगा। इस कारण डॉ. अमृतलाल बालवां का तबादला निरस्त किया जाए। इस दौरान भाजपा नेता पृथ्वीसिंह कोटड़ा, खोजूराम गर्ग, भंवरलाल, निम्बाराम, राहुल कुमार, हमीराराम मेघवाल, भूराराम, नरेश, कमलेश गर्ग, खेताराम, लाखाराम, बालाराम परिहार, मालाराम, राजूराम, बाबूराम, गंगाराम, मूलाराम, पखाराम, अखाराम, धूड़राम, तगाराम, भंवराराम, चम्पालाल, पुखराज, घर्माराम, नखताराम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
– राजस्थान से राजूचारण