बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र मे बुजुर्ग साइकिल मैकेनिक ने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना किला क्षेत्र मे अलखनाथ मंदिर के पास जटवाड़ा निवासी 60 वर्षीय हरप्रसाद का शव शुक्रवार को घर मे ही फंदे पर लटका मिला। वह घर के पास ही साइकिल रिपेयरिंग का काम करते थे। बेटे मोहित ने बताया कि रोजाना की तरह परिवार के सभी पुरुष सुबह काम पर चले गए थे। घर में सिर्फ महिलाएं थी। शुक्रवार की दोपहर मे सूचना मिली कि पिता ने साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव