वाराणसी- आगमन के पश्चात सर्वप्रथम बाबा कालभैरव का दर्शन पूजन किया।उसके बाद वो विश्विद्यालय परिसर में स्थित भारत माता मंदिर गए।वहाँ भ्रमण के बाद उन्होंने मानविकी संकाय में महात्मा गांधी और शिवप्रसाद गुप्त की मूर्ति पर माल्यर्पण किया।तत्पश्चात वीसी ऑफिस में वर्त्तमान कुलपति डॉ पी नाग से नए कुलपति का चार्ज लेते हुए कार्यभार ग्रहण किया।प्रो टी एन सिंह ने पत्रकारों से अपने उद्देश्यों और प्राथमिकता की चर्चा करते हुए कहा कि विश्विद्यालय के सभी विभागों में शिक्षा और सुरक्षा को लेकर जो कमियां है उन्हें दूर कर शैक्षडिक गतिविधियों के प्रचार और प्रसार पर बल दिया जायेगा।जितनी भी बड़ी इंडस्ट्री है उनसे समन्वय स्थापित कर,पूर्व के कुलपतियों को संग लेकर एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया जायेगा।कैम्पस सेलेक्शन पर विशेष ज़ोर दिया जायेगा।ताकी छात्र छात्राओं को रोज़गार के विभिन्न अवसर प्राप्त हो।बताते चले की प्रो टी एन सिंह इसके पूर्व आई आई टी मुम्बई के अर्थ साइंस के विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।मूल रूप से बक्सर, बिहार के निवासी प्रो सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बिहार में, माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा वाराणसी में हुई है।प्रो सिंह की नियुक्ति बनारस हिंदू विश्विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में हुई थी।और कई वर्षों तक उन्होंने बी एच यू में ही बतौर अध्यापक अपनी सेवाएं प्रदान की है।इस दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव ओमप्रकाश, चीफ प्रॉक्टर प्रो शम्भू उपाध्याय, संपत्ति अधिकारी एस एन सिंह, महामना मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता हिंदी संस्थान के निदेशक प्रो ओमप्रकाश सिंह, लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो चतुर्भुज तिवारी सहित विश्विद्यालय के तमाम शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी।