धौरहरा खीरी:NOI- विकासखंड रमिया बेहड़ में लोक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर कानपुर संभाग की शाखा रमियाबेहड में आज वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील पंकज ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक रमिया बेहड़ के द्वारा मां सरस्वती की पूजा करके किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें गर्विता बरनवाल दीप शिखा मौर्य जूली मौर्य शिखा राज परी बरनवाल आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया इसके बाद राधा कृष्ण की जोड़ी में पूजा गुप्ता एवं प्रिया गुप्ता दोनों सगी बहनों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया इन दोनों के कार्यक्रम को देखकर इन दोनों बच्चों को सुनील कुमार पंकज ग्राम विकास अधिकारी ने अपना आशीर्वाद एवं पुरस्कार भी दिया इस कार्यक्रम के बाद विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों में कक्षा आठ से राज मौर्य कक्षा 7 से विकास मौर्य कक्षा 6 से दीपशिखा मौर्य कक्षा 5 से आदर्श मोहन तिवारी कक्षा 4 से गुरु गोद मौर्य कक्षा 2 से द्वितीय स्थान करण मिश्रा को मिला उदय से पल्लवी मिश्रा को मिला इन सभी बच्चों को ग्राम विकास अधिकारी ने कक्षा में स्थान पाने पर अपना स्नेह तथा आशीर्वाद दिया और इन नन्हे-मुन्ने बच्चों को इस भीषण गर्मी में कूल रहने के लिए विद्यालय को एक पंखा देने का वादा किया इस अवसर पर विद्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार शुक्ला एवं प्रधानाचार्य भानु कुमार शुक्ला तथा आचार्य हरिराम वर्मा राकेश कुमार यादव एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे तथा भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….