बरेली। शनिवार को श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर मे दो निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर विधिविधान ने विवाह की पुरोहितों द्वारा रश्म अदा की गई। दोनों जोड़ो के फेरे होने के बाद शहर के समाजसेवियों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 2010 से निर्धन परिवारों के विवाह किया जा रहा है। आज तक 1011 निर्धन परिवार की कन्याओ का विवाह मंदिर मे सम्पन्न किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दो बार राज्यपाल राम नाइक भी शिरकत कर चुके है। श्री पाठक ने बताया कि सम्पन्न हुए विवाह मे सूरजमुखी पुत्री महेंद्र पाल पचौमी जिला बरेली का विवाह रंजीत सुपुत्र भीषम मौर्य ग्राम अयबिहा जिला बदायू के साथ सम्पन्न हुआ। वही दूसरा विवाह निशा पुत्री ग्रीसचन्द शर्मा शहदाना बरेली का विवाह राहुल सुपुत्र संजय शर्मा भिबाडी हरियाणा के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर शहर के दानदाताओं ने निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह मे दिल खोलकर सहयोग किया। वर वधू को विवाह उपरांत चारपाई गद्दा तकिया डिनरसैट भगौना कुकर, पांच पांच बर्तन के सैट टिफन बालटी साडिया श्रंगार पेटिका पैन्ट-सर्ट बिछिया पायल गिप्ट आयटम प्रेस खाध्य सामिग्री आदि घरेलू सामान उपहार स्वरूप भेट किया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ उमेश गौतम, संजय आयलानी, रजनी जायसवाल, राहुल सक्सेना, शलभ, गोयल, मनीष अग्रवाल, अनिल मिश्रा, अनुपम टीबडेबाल आदि अनेक गणमान्य लोगो का सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव