सहारनपुर- माँ शाकुम्भरीदेवीतीर्थस्थल बेहट में मोबाइल सेवा प्रारम्भ करने एवं करोंना काल मे सहारनपुर से दिल्ली तक बन्द ट्रेनो का पुनः संचालन करने हेतु रेलमंत्री एवं संचार मंत्री भारतसरकार अश्विनी वैष्णव का सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष मागें रामचौधरी ने आभार व्यक्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सहारनपुर लोकसभा के प्रभारी बनकर आए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव से जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने मां शाकंभरी तीर्थ स्थल पर मोबाइल सिग्नल में होने तथा क्षेत्र में टावर लगाए जाने की मांग को लेकर आग्रह किया था जिस पर उन्होंने 15 अगस्त से पूर्व मोबाइल टावर चालू करवाने का आश्वासन दिया था इसके अलावा कोरोना काल में चलाई गई एहतियात के कारण बंद हुई रेलों के पुनः संचालन का भी आग्रह किया था। इन सभी मांगों को अश्वनी वैष्णव ने स्वीकार कर बहाल कर दिया है । जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने समर्थकों सहित पहुंचकर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी