श्रीनगर/रुद्रप्रयाग- सरस मेले के चौथे दिन एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के माध्यम से बचन्स्यु क्षेत्र के नैना देवी सहकारिता समूह की महिलाओं को स्थानीय उत्पादों के लगे स्टालों का निरीक्षण समूह के कोडिनेटर अर्जुन सिंह रावत ने कराया
तथा एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के मार्केट मैनेजर ममता मेहरा ने ग्रामीण क्षेत्र से आई समूह की महिलाओं,सदस्यों का स्वागत किया।
सरस मेले में आई समूह की महिलाओं को सर्वप्रथम स्टालों में लगे विभिन्न क्षेत्रों उत्पादित फसलों ,फलों के बारे में जानकारी दी गई।तत्पश्चात उन्हें स्टालों में लगे विभिन्न क्षेत्रों के समूहों के बनाये गए खाद्य सम्बंदित वस्तुओं के बारे में जानकारी दी गई व स्थानीय उत्पादों के स्टालों को देख समहू से जुड़ी महिलाओं ने खुशी जाहिर की।जिसको देख नैना देवी आजीविका समूह की महिलाओं ने जब कभी कंही किसी क्षेत्र में सरस् मेला लगेगा तो उन्होंने पहाड़ी भोजन के स्टाल लगाने की इच्छा जाहिर की।दूसरी ओर श्रीनगर के जी आई एंड टी आई में आयोजित सरस मेले में सांस्कृतिक संध्या का सुभारम्भ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विधिवत दिप प्रज्वलन कर किया। सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।इससे पूर्व कल्जीखाल विकासखण्ड की महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।वंही गुजरात की लोक कलाकारों ने गरबा एवं डांडिया आदि लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिंह रावत,भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशू खुराना, उप जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी तहसीलदार सुनील राज सहित जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।
– दिलवर सिंह बिष्ट