खुलासा:नाजायज संबंधों के चलते हुई थी कैंटर चालक सुल्तान की हत्या

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। नाजायज संबंधों का खुलासा होना ही कैंटर चालक सुल्तान की हत्या का कारण बना। यह खुलासा उक्त हत्याकांड में शामिल मोहल्ला कंचनपुरी निवासी वारिस ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बुधवार को ऑफिस में पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र के गांव सफरी के पास गन्ने के खेत में विगत 8 फरवरी को एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। मृतक थाना सीबीगंज के मथुरापुर के मोहल्ला हसन नगर नई बस्ती निवासी सुल्तान अली था जो पेशे से कैंटर ड्राइवर था और कैंटर चला कर ही वापस लौटा था। मृतक ने शाम पौने आठ बजे अपनी पत्नी को फोन कर आधे घंटे में घर आने को कहा था किंतु उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। घरवालों के काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला और सुबह पुलिस के फोन से उसका शव मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया था। मृतक की पत्नी ने कैंटर मालिक व उसके बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए नाम दर्ज तहरीर दी थी। पुलिस तभी से लगातार हत्या का वास्तविक कारण व वास्तविक हत्यारों को सामने लाने का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को घटना का सफल अनावरण किया। पुलिस के अनुसार आरोपी कस्बा के मोहल्ला कंचनपुरी निवासी वारिस ने वताया कि मृतक कैंटर चालक सुल्तान के मेरी पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे। जानकारी होने पर उसने पत्नी को मना किया लेकिन इसके बाद भी संबंध बरकरार रहे तो उसने कैंटर चालक को सबक सिखाने की योजना बना डाली। आरोपी वारिस ने अपने अन्य दो साथियों दिलशाद उर्फ टाइगर तथा आमिर के साथ मिलकर पहले हत्यारों ने मृतक की हत्या से पहले उसके साथ शराब पी और फिर उसे गांव सफरी के जंगल में ले जाकर गन्ने के खेत में हत्याकर फेंक दिया। पुलिस ने वारिस की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक आला कत्ल भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दो आरोपी फरार हैं। अनावरण करने बाली टीम में थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव, उप निरीक्षक जावेद खान अब्बास हैदर गिरीश जोशी क्राइम ब्रांच आदि रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।